जीरकपुर में डीसी के आदेश की हो सकती है उल्लंघना, पीर मुछल्ला की एक सोसाइटी समिति ने बुलाई मीटिंग
मोहाली जिले के अंतर्गत आने वाले जीरकपुर के पीर मुसल्ला क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक स्थानीय समिति द्वारा बैठक आयोजित की गई है, जिसमें करीब 200 से 300 लोगों के एकत्रित होने की संभावना जताई जा रही है।
यह बैठक ऐसे समय पर बुलाई गई है जब मोहाली की उपायुक्त ने एक आधिकारिक आदेश जारी करते हुए जिले में किसी भी प्रकार की सार्वजनिक या निजी भीड़भाड़/गैदरिंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति ऐसी स्थिति में एकत्र न हो और यदि वे हाईराइज बिल्डिंग में निवास करते हैं तो स्वयं को सुरक्षित स्थान पर ले जाएं।
भारत-पाक तनाव की पृष्ठभूमि में जहां प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है, वहीं समिति द्वारा इस प्रकार की मीटिंग आयोजित करना कहीं न कहीं सुरक्षा नियमों की अवहेलना माना जा सकता है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जब इस बैठक का सर्कुलर लोगों को मिला और विरोध शुरू हुआ, तो आयोजन स्थल को खुले स्थान से बदलकर बेसमेंट में स्थानांतरित कर दिया गया। बावजूद इसके, कई लोगों ने इस मीटिंग के आयोजन को लेकर आपत्ति जताते हुए इसकी शिकायत डीसी मोहाली को भेज दी है।

अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या समिति विरोध और प्रशासनिक आदेश को नजरअंदाज करते हुए मीटिंग आयोजित करती है, या फिर डीसी के निर्देशों का पालन करते हुए इसे स्थगित किया जाता है। यदि मीटिंग यथावत होती है, तो यह सीधे तौर पर प्रशासनिक आदेश की उल्लंघना होगी — ऐसे में उपायुक्त की ओर से क्या कार्रवाई की जाएगी, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!