पहलगाम के बाद अब दिल्ली ब्लास्ट पर कांग्रेस का हमला — “7 महीने में 41 भारतीय मारे गए, जिम्मेदार कौन?”
दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके ने पूरे देश को हिला दिया है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत और कई के घायल होने की पुष्टि हुई है। घटना के बाद विपक्ष ने एक बार फिर केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “सिर्फ सात महीनों में 41 भारतीय मारे गए हैं — आखिर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?” उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में 360 किलो विस्फोटक मिलने के बाद भी सरकार सतर्क नहीं हुई और अब राजधानी के सुरक्षित इलाके में यह विस्फोट हुआ है।
उन्होंने तीखे लहजे में पूछा, “कहां हैं गृह मंत्री अमित शाह? कहां हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी? देश में लगातार सुरक्षा चूक हो रही है, और दोनों सिर्फ चुनावी भाषणों में व्यस्त हैं। दिल्ली पुलिस, आईबी और सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी आखिर किसकी है?”
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि “सुरक्षा की विफलता को बड़ी-बड़ी बातों से नहीं छिपाया जा सकता। जब निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं, तब सवाल उठेंगे और जवाबदेही तय करनी ही होगी।”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “धमाके को 18 घंटे हो गए हैं, लेकिन अब तक गृह मंत्री की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई। सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल रही हैं, जबकि सरकार चुप है।”
खेड़ा ने कहा कि “पहलगाम हमले के वक्त पीएम मोदी सऊदी अरब की यात्रा बीच में छोड़कर लौट आए थे, लेकिन अब दिल्ली धमाके के समय वे भूटान में हैं। क्या इस बार देश की चिंता किसी को नहीं?”
इधर, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी सरकार को घेरते हुए कहा, “भारत को एक सक्षम गृह मंत्री की जरूरत है। सीमाओं से लेकर राजधानी तक हर जगह सुरक्षा में सेंध लग रही है और गृह मंत्री लगातार असफल हो रहे हैं।”
दिल्ली धमाके को लेकर विपक्षी दलों ने संसद में भी चर्चा की मांग की है, वहीं सुरक्षा एजेंसियां लगातार जांच में जुटी हैं और फॉरेंसिक टीमों ने विस्फोटक के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।





Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!