जैनेंद्र गुरुकुल सेक्टर-1 में 30वें जिला युवा महोत्सव का होगा आगाज
-11 नवंबर तक किया जा सकता है पंजीकरण
-लोक कला को पुनः जीवित करने की सरकार की नई पहल- मंदीप बेनिवाल
पंचकूला, 7 नवंबर- हरियाणा सरकार द्वारा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के माध्यम से राज्य के प्रत्येक जिले के युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से सभी जिलो में जिला युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
इसी कडी में पंचकूला में 30वें जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 17 व 18 नवंबर को श्री जैनेंद्र गुरुकुल सेक्टर-1 में किया जाएगा, जिसके लिए पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 11 नवंबर है। प्रतिभागियों द्वारा फॉर्म भरने उपरांत जिला आईटीआई सेक्टर 14 पंचकूला में निजी तौर पर आकर जमा करना होगा। विभाग द्वारा जारी पोर्टल लिंक https://itiharyana.gov.in/en/youth-affairs पर इससे संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
प्राचार्य श्री मंदीप बेनिवाल ने बताया कि हरियाणा में विलुप्त होती लोक कला को संजोने का हरियाणा सरकार की नई पहल है। उन्होंने बताया कि बेस्ट प्रफोर्मेंस देने वाले विजेताओं को 750 रुपए से लेकर 15000 तक के 48 नगद पुरस्कार दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए जिला समन्वय अधिकारी एवं प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला से संपर्क किया जा सकता है। उन्होने बताया कि जिला महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों की आयु 15 वर्ष से 29 वर्ष तक रहेगी और आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है। जिला महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिला महोत्सव में विभिन्न प्रकार की विधाओं जैसे लोक नृत्य (ग्रुप), लोकगीत (ग्रुप), लोक नृत्य (एकल), लोकगीत (एकल), कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, तत्कालीन व्याख्यान एवं इंप्रूविंग मिलेट्स प्रोडक्शन थ्रू साइंस ध्साइंस फॉर सोसाइटी की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।





Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!