पंचकूला के सेक्टर 6 के सिविल हॉस्पिटल से 5 दिन का बच्चा किडनैप
पंचकूला सेक्टर 6 के सिविल हॉस्पिटल से एक 5 दिन के नवजात का अपहरण कर लिया गया। बच्चे के परिजन पूरी रात कभी चंडीगढ़ के मनीमाजरा थाने तो कभी पंचकूला सेक्टर 6 चौकी के चक्कर काटते रहे लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करने के बजाय क्षेत्राधिकार की बहस में रात बिता दी। मनीमाजरा निवासी सुमन देवी ने बताया कि एक अनजान व्यक्ति मनीमाजरा डिस्पेंसरी में उनसे मिला और कहा कि पंचकूला सेक्टर 6 के सिविल हॉस्पिटल में उसकी अच्छी जान पहचान है। भरोसा दिलाने के बाद वह महिला के साथ अस्पताल आया और बच्चे को यह कहकर ले गया कि वह खुद डॉक्टर से जांच करवाएगा। लेकिन कुछ देर बाद ही वह नवजात को लेकर फरार हो गया। बच्चे के लापता होने के बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया लेकिन न तो पंचकूला पुलिस ने संजीदगी दिखाई और न ही चंडीगढ़ पुलिस ने। परिवार रातभर भटकता रहा लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने 7 से 8 घंटे तक हॉस्पिटल के सीसीटीवी कैमरों तक को चेक नहीं किया। सुमन देवी ने रोते हुए कहा कि अगर यह किसी बड़े अधिकारी का बच्चा होता तो पूरी पुलिस रातभर लगी रहती लेकिन हम गरीब हैं इसलिए हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही। जब मनीमाजरा थाने से संपर्क किया गया तो वहां के अधिकारियों ने कहा कि यह मामला पंचकूला का है क्योंकि अपहरण सेक्टर 6 के अस्पताल से हुआ। वहीं पंचकूला पुलिस ने इसे मनीमाजरा का मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया क्योंकि अपहरणकर्ता पहली बार मनीमाजरा डिस्पेंसरी में महिला से मिला था। रातभर की जद्दोजहद के बाद सुबह पंचकूला सेक्टर 7 पुलिस स्टेशन में आखिरकार मामला दर्ज किया गया। इसके बाद एसीपी सुरिंदर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!