भाजपा मुहूर्त देखती रही , की मंत्री जी आए और जवाब दें पर …
हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान , पुलिस को करनी पड़ी FIR, पर बड़ा सवाल है कि मंत्री जी बर्खास्त कब होंगे
हाईकोर्ट का बड़ा आदेश: मंत्री विजय शाह पर दर्ज हो FIR, DGP को तुरंत कार्रवाई के निर्देश
जबलपुर:
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के एक विवादित बयान पर कड़ी टिप्पणी करते हुए उनके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन और न्यायमूर्ति अनुराधा शुक्ला की खंडपीठ ने बुधवार को सुओ मोटो संज्ञान लेते हुए दिया।
मंत्री विजय शाह ने कथित रूप से कर्नल सोफिया कुरैशी, जो भारतीय सेना में सेवाएं दे चुकी हैं, को आतंकवादियों की बहन कहकर संबोधित किया था। इस बयान को हाईकोर्ट ने न केवल आपत्तिजनक माना, बल्कि यह भी कहा कि यह देश की संप्रभुता और एकता के विरुद्ध है।
कोर्ट का स्पष्ट निर्देश:
पुलिस महानिदेशक (DGP) को आज ही शाम तक मंत्री शाह के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 152, 196(1)(बी) और 197(1)(सी) के तहत एफआईआर दर्ज करने का निर्देश।
न्यायालय ने चेतावनी दी कि यदि आदेश का पालन नहीं हुआ, तो इसे न्यायालय की अवमानना माना जाएगा और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
क्या कहा कोर्ट ने:
“मंत्री का बयान समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने वाला है और प्रथम दृष्टया अपराध की श्रेणी में आता है। यदि कानून सबके मुंह लिए समान है, तो कानून का पालन सभी पर समान रूप से होना चाहिए, चाहे वह व्यक्ति कितना भी उच्च पद पर क्यों न हो।”
पुलिस की प्रतिक्रिया:
ग्रामीण क्षेत्र के डीआईजी निमेष अग्रवाल ने कहा कि अभी तक आदेश की कॉपी उन्हें प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन जैसे ही आदेश मिलेगा, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
क्या था पूरा मामला
मंत्री विजय शाह के बयान पर सियासी बवाल: कांग्रेस का प्रदर्शन, नेमप्लेट पर पोती गई कालिख, बर्खास्तगी की मांग तेज
भोपाल
मध्य प्रदेश सरकार में आदिम जाति कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह के विवादित बयान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताया है। विरोध स्वरूप कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मंत्री शाह के घर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और उनकी नेमप्लेट पर कालिख पोत दी।
कांग्रेस ने कहा- देश की बेटियों का अपमान बर्दाश्त नहीं
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने कहा कि विजय शाह का बयान देश की बहादुर बेटियों का अपमान है। उन्होंने कहा, “कर्नल सोफिया जैसी महिला अफसरों पर टिप्पणी करना न सिर्फ अशोभनीय है, बल्कि यह देश की सेना का भी अपमान है। ऐसे मंत्री को तुरंत मंत्रिमंडल से बाहर किया जाना चाहिए।”
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री के बंगले के बाहर तिरंगा फहराया, गेट पर स्याही फेंकी और जमकर नारेबाजी की। ‘विजय शाह मुर्दाबाद’ और ‘देश की बेटियों का अपमान नहीं सहेंगे’ जैसे नारे लगाए गए।
मंत्री शाह की सफाई, बोले- कर्नल सोफिया मेरी बहन से भी बढ़कर
सामाजिक मीडिया पर जब बयान का वीडियो वायरल हुआ और चौतरफा आलोचना शुरू हुई, तब विजय शाह ने सफाई दी कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने कहा, “कर्नल सोफिया को मैं अपनी बहन से भी ज्यादा मानता हूं। अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं दस बार माफी मांगने को तैयार हूं।”
राजनीतिक गलियारों में गरमाई बहस, कांग्रेस ने की बर्खास्तगी की मांग
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग की है। जीतू पटवारी ने कहा, “जिसने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने तबाह किए, उस महिला अधिकारी को इस तरह संबोधित करना बेहद शर्मनाक है। अगर मुख्यमंत्री मोहन यादव को बयान पर आपत्ति है तो उन्हें शाह को बर्खास्त करना चाहिए।”
क्या कहा था मंत्री विजय शाह?
वायरल वीडियो में विजय शाह कहते दिख रहे हैं, “जिन लोगों ने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े, उन्हीं के घर उनकी बहन को भेजा और उनकी ऐसी-तैसी करवा दी।” बयान में उन्होंने किसी अधिकारी का नाम नहीं लिया, लेकिन इसे कर्नल सोफिया कुरैशी से जोड़कर देखा गया, जिन्होंने हाल ही में पाकिस्तान में किए गए भारतीय वायुसेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भूमिका निभाई थी।
इस मामले ने राजनीतिक हलकों में गर्मा-गर्मी बढ़ा दी है और आने वाले दिनों में इस पर और तीखी बहस की संभावना है। सवाल अब मुख्यमंत्री मोहन यादव के फैसले पर टिका है कि वे अपने मंत्री पर क्या कार्रवाई करते हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!