“डोनाल्ड ट्रंप” के नाम पर ठगी का जाल: कर्नाटक में 200 से अधिक लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी, 800 निवेशक चपेट में
कर्नाटक में एक चौंकाने वाला साइबर फ्रॉड सामने आया है, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर एक फर्जी ऐप बनाकर 200 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई। पुलिस जांच में पता चला है कि ‘ट्रंप होटल रेंटल’ नामक इस मोबाइल ऐप के जरिए निवेशकों को भारी मुनाफे का लालच देकर फंसाया गया।
CEN (साइबर क्राइम, इकोनॉमिक ऑफेन्स एंड नारकोटिक्स) सेल के अनुसार, यह ऐप अब बंद किया जा चुका है, लेकिन इसके माध्यम से 800 से अधिक निवेशकों को ठगी का शिकार बनाया गया। कुछ मामलों में 100 प्रतिशत से अधिक रिटर्न का वादा किया गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस धोखाधड़ी में अब तक लगभग 2 करोड़ रुपये की ठगी की गई है।
ऐसे रची गई ठगी की साजिश
ठगों ने ऐप पर एआई-जनित वीडियो और तस्वीरों का उपयोग कर विश्वसनीयता बनाने की कोशिश की। प्रारंभिक निवेश पर त्वरित और अधिक रिटर्न दिखाकर लोगों को बड़ी राशि निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया। ऐप के डैशबोर्ड पर ‘इनकम ग्रोथ’ को दर्शाया गया, जिससे निवेशकों को भरोसा हुआ कि उनका पैसा दोगुना हो रहा है। हालांकि, असल में कोई ट्रांजैक्शन नहीं हो रहा था।
राज्यभर में फैला नेटवर्क
इस घोटाले के मामले हावेरी, बेंगलुरु, टूमकुरु, मंगलुरु, हुबली, धारवाड़, कलबुर्गी, शिवमोग्गा, बल्लारी और बीदर जैसे जिलों में दर्ज किए गए हैं। केवल हावेरी जिले में अब तक 15 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। एक वकील ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उन्होंने जनवरी से अप्रैल के बीच करीब 6 लाख रुपये गंवाए हैं।
पुलिस की अपील: सतर्क रहें
हावेरी जिले के पुलिस अधीक्षक अंशु कुमार ने बताया, “ऐप के जरिए प्रारंभ में 50 या 100 रुपये का निवेश करवाया गया और उस पर 500 रुपये तक का रिटर्न दिखाया गया। इससे निवेशकों का भरोसा जीतने के बाद उनसे लाखों रुपये वसूले गए।”
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ‘पैसे दोगुने’ या ‘विदेशी निवेश अवसरों’ जैसे लालच देने वाले ऐप्स और योजनाओं से सावधान रहें। जांच अभी जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया जा सकेगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!