पत्रकार मिलन समारोह में 2 घंटे देरी से पहुंचे पंचकूला भाजपा अध्यक्ष अजय मित्तल, पत्रकारों में नाराज़गी
पंचकूला भाजपा अध्यक्ष अजय मित्तल को सुझाव समय का रखें ध्यान
पंचकूला, 4 अगस्त
भाजपा पंचकूला अध्यक्ष अजय मित्तल द्वारा पत्रकारों के सम्मान में आयोजित गेट टुगेदर कार्यक्रम में समय की अनदेखी विवाद का कारण बन गई। यह कार्यक्रम 4 अगस्त को दोपहर 12 बजे सेक्टर-5 स्थित होटल पल्लवी में रखा गया था, लेकिन स्वयं आयोजक अजय मित्तल लगभग 2 घंटे की देरी से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस लापरवाही से पत्रकारों में खासा असंतोष देखा गया और कई पत्रकार बीजेपी अध्यक्ष के कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचने की वजह से लौट गए।

देरी को लेकर सवाल उठने पर भाजपा के मीडिया प्रभारी चंदन ने सफाई दी कि मुख्यमंत्री का अचानक कार्यक्रम बन जाने के कारण अध्यक्ष को विलंब हुआ। उन्होंने कहा कि अजय मित्तल का कार्यक्रम मुख्यमंत्री से टकरा गया, वरना वह समय पर उपस्थित रहते। जिसके लिए उन्होंने विनम्रता पूर्वक पत्रकारों से माफी भी मांगी ।
हालांकि, उनकी यह सफाई स्वयं अपने आप में सवालों के घेरे में है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम कभी भी आकस्मिक नहीं होते; उनके दौरे और उपस्थिति का सारा शेड्यूल पूर्व निर्धारित होता है और प्रोटोकॉल के तहत चलता है। यदि वास्तव में कार्यक्रम टकरा रहा था, तो समय पहले ही बदलना उचित होता — विशेषकर जब आयोजक स्वयं अजय मित्तल हों।
पंचकूला और चंडीगढ़ से आए कई वरिष्ठ पत्रकारों ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों में समय का ध्यान न रखा जाए तो यह मीडिया के प्रति अनादर की भावना दर्शाता है। कुछ पत्रकार तो कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही होटल छोड़कर चले गए।
भाजपा अध्यक्ष अजय मित्तल को इस कार्यक्रम से सीख लेते हुए भविष्य में समय के प्रति गंभीरता दिखानी होगी, खासकर तब जब वह स्वयं आयोजनकर्ता हों और मीडिया से संवाद की पहल वो भी पहलीबार कर रहे हों ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!