अवैध बोर्ड मामला : भाजपा नेता ने बनाया पंचकूला को अपनी जागीर ?
नेता जी को नोटिस देने में फूल रहे निगम अधिकारियों के हाथ पैर !
अपने जन्मदिन की शुभकामना के लगवा दिए थे बिना इजाजत 100 से भी ज्यादा अवध बोर्ड
अगले दिन लगा दिए आभार जताते हुए बोर्ड
बुधवार को पूरे पंचकूला शहर में भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मीडिया प्रभारी सुदेश कटारिया के जन्मदिन की शुभकामना को लेकर पूरे पंचकूला शहर में लगभग 100 से ज्यादा शुभकामनाएं के बोर्ड लगा दिए गए । इन बोर्ड को लगाने वाला कौन है इसकी जानकारी ना तो नगर निगम के अधिकारियों के पास है ना ही नगर निगम से इस संबंध में किस प्रकार की कोई इजाजत ली गई । कई चौराहे तो ऐसे नजर आए जहां पर चार से भी ज्यादा शुभकामनाएं के बोर्ड लगा दिए गए । पंचकूला शहर में ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि इतनी ज्यादा संख्या में किसी भी नेता के जन्मदिन की शुभकामना के बोर्ड लगाए गए ।
सवाल यह नहीं है की शुभकामना के बोर्ड लगाए गए सवाल यह है कि क्या भाजपा नेताओं ने पंचकूला शहर को अपनी जागीर समझ लिया है कि जब मन करे जिसका मन करे जहां मन करे बोर्ड लगा दो । क्या नियमों से ऊपर है भाजपा के नेता या सत्ता पक्ष के नेता ।

पंचकूला में एक नया चलन शुरू हो रहा है कि किसी भी तरह के बोर्ड के लिए भाजपा के बड़े नेताओं के फोटो बोर्ड के ऊपर लगाओ और नीचे कुछ भी लिख दो । फिर ना तो नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता उसे उतार सकता है ना ही hsvp का । आखिर कर्मचारियों को नौकरी जो करनी है ।
अवैध बोर्ड को लेकर क्या कहा नगर निगम अधिकारियों ने
पंचकूला के सभी चौक चौराहों पर अवैध तौर पर लगाए गए इन बोर्ड को लेकर जब खबरी प्रशाद अखबार के संवाददाता बुधवार को नगर निगम के अधिकारियों के पास यह जानकारी करने के लिए पहुंचे कि क्या इन बोर्डों को लगाने की परमिशन ली गई है , ली गई है तो कितने बोर्ड की परमिशन है और किस साइज की परमिशन है । और अगर परमिशन नहीं ली गई है तो निगम ने कार्यवाही क्या की है । जवाब हैरान करने वाले रहे ।
नगर निगम के डीएमसी विनोद नेहरा : 3 दिन पहले ही मैंने चार्ज संभाला है अभी मुझे पूरी तरीके से जानकारी नहीं दी गई है कि मेरे जिम्मेदारी निगम में क्या रहेगी । परंतु फिर भी मैंने इन बोर्ड को उतारने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं ।
संवाददाता का सवाल : क्या नोटिस जारी किया आपने : इस सवाल पर पूरी तरीके से चुप्पी छाई रही ।
इसी सवाल पर जॉइंट कमिश्नर गौरव चौहान : यह मेरा कंसर्न एरिया नहीं है इसलिए मैं इस पर किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकता ।
इसी सवाल पर नगर निगम कमिश्नर आरके सिंह : दोपहर लगभग 12:00 बजे से 2:00 तक दफ्तर में नहीं मिले । जानकारी मिली की आधिकारिक तौर पर छुट्टी पर गए हैं । फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो फोन नहीं उठाया गया ।
निगम अधिकारियों के पैर कांप रहे भाजपा नेता को नोटिस देने में
अवैध बोर्ड के मामले को लेकर नगर निगम के अधिकारी भाजपा नेता को नोटिस देने में भी घबरा रहे हैं । उनको लगता है कि अगर कहीं नोटिस भेज दिया तो नोटिस नेताजी के घर पहुंचे या ना पहुंचे पर अधिकारी जी का ट्रांसफर होने की पूरी पूरी संभावना बनी रहेगी । इस डर की वजह से कोई भी अधिकारी नोटिस के मामले पर मुंह खोलने को तैयार नहीं है ।



मार्च 2025 में भी हुआ था अवैध बोर्ड पर हंगामा
इसी साल मार्च 2025 में रामनवमी के मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल ने कुछ बोर्ड लगा दिए थे । नगर निगम द्वारा वह बोर्ड उतरवाए गए उसके बाद तत्कालीन डीएमसी अपूर्व चौधरी के दफ्तर में काफी हंगामा हुआ था उसके बाद चौधरी ने संगठन को ₹8000 जमा करवाने के लिए कहा था । कि आप ₹8000 जमा करवा दीजिए और अपने बोर्ड वापस ले लीजिए और लगवा लीजिए ।
कौन है सुदेश कटारिया जिनके लगे हैं पंचकूला में अवैध बोर्ड
सुदेश कटारिया हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मीडिया सलाहकार है । वर्तमान में मनोहर लाल खट्टर केंद्रीय मंत्री हैं । और जब बॉस केंद्रीय मंत्री हो तो ऐसे में नेताजी अगर अपनी जन्मदिन की शुभकामना के बोर्ड ना लगता सके तो बेइज्जती की बात हो जाती । हालांकि जब मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के मुख्यमंत्री थे तब कभी भी कटारिया जी के लिए शुभकामना की बोर्ड नहीं लगाए गए थे यह भी याद रखने वाली बात है ।
सवाल आम जनता के लिए नियम कुछ और और नेताओं के लिए नियम कुछ और क्यों ?
पंचकूला की आम जनता आज यही सवाल नगर निगम के अधिकारियों से पूछ रही है कि आम आदमी के लिए नियम कुछ और सत्ता पक्ष के नेता के लिए नियम कुछ और क्यों ! क्यों नहीं नगर निगम के अधिकारियों ने मंगलवार को ही यह बोर्ड उतरवा कर नोटिस जारी कर जुर्माना वसूला । अगर यही बोर्ड किसी आम इन नागरिक ने लगाए होते तो क्या नगर निगम के अधिकारी शांत बैठे रहते ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!