दिल्ली ब्लास्ट की जांच में तेज़ी: सोशल मीडिया और मोबाइल डंप डेटा पर एजेंसियों की नजर
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके के बाद जांच एजेंसियों ने जांच की दिशा और तेज़ कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियां अब सोशल मीडिया, मोबाइल कॉल डिटेल्स और डंप डेटा की गहन जांच कर रही हैं, ताकि इस वारदात के पीछे के नेटवर्क और संदिग्धों का पता लगाया जा सके।
जांच टीमों ने लाल किले और आसपास के इलाकों में उस समय सक्रिय सभी मोबाइल नंबरों का डंप डेटा एकत्र किया है। इसके साथ ही, धमाके वाली कार के पार्किंग क्षेत्र में मौजूद अन्य वाहनों से जुड़े मोबाइल फोनों की लोकेशन और कॉल पैटर्न भी खंगाले जा रहे हैं। जांचकर्ताओं का मानना है कि इस डेटा से धमाके में शामिल या उससे जुड़े लोगों की पहचान में अहम मदद मिलेगी।
सूत्रों के अनुसार, जांच का दायरा फरीदाबाद और एनसीआर के अन्य हिस्सों तक बढ़ाया गया है, जहां से संभावित कम्युनिकेशन लिंक तलाशे जा रहे हैं। एजेंसियां उन नंबरों की भी जांच कर रही हैं, जो घटना के समय या उससे पहले क्षेत्र में सक्रिय थे और जिनका संपर्क संदिग्ध लोकेशन से जुड़ा पाया गया है।
इस बीच, दिल्ली के कोतवाली थाने में घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने यह मामला लाल किला पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर विनोद नयन के बयान के आधार पर दर्ज किया। उन्होंने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर जब वह चौकी से बाहर निकले तो पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियों में आग लगी हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और इलाके को घेर लिया।
गौरतलब है कि यह धमाका सोमवार शाम को हुआ था, जब हरियाणा नंबर की हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं। सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल आतंकी एंगल को ध्यान में रखकर हर तकनीकी पहलू की जांच कर रही हैं।





Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!