दिल्ली ब्लास्ट पर बोले पीएम मोदी: “किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा”
भूटान यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली ब्लास्ट की घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। पीएम मोदी ने कहा कि यह घटना बेहद दर्दनाक है और पूरे देश का दिल दहला देने वाली है।
उन्होंने बताया कि वे पूरी रात सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगातार बैठकें करते रहे। प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं भूटान भारी मन से आया हूं। दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी को व्यथित किया है। पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाएंगी और किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा।”
मोदी ने अंग्रेजी में भी दोहराया — “All those responsible will be brought to justice.”





Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!