दिल्ली कार ब्लास्ट में बड़ा एक्शन, फोन कॉल से कैसे गिरफ्त में आई आतंकी उमर की सहयोगी महिला डॉक्टर..!!
दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में हरियाणा की एक महिला डॉक्टर को हिरासत में लिया गया है, जिससे NIA पूछताछ कर रही है. वह उमर नबी के संपर्क में थी और फोन ट्रेस करने पर उसके बारे में पता चला. जांच एजेंसी दिल्ली में कार धमाके और उमर नबी से उसका कनेक्शन पता लगाने में जुटी है।
दिल्ली कार धमाका मामले में एक और एक्शन हुआ है. जांच एजेंसी NIA ने अनंतनाग से डॉक्टर प्रियंका शर्मा को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. प्रियंका हरियाणा के रोहतक जिले की निवासी है और वह अनंतनाग में पढ़ाई करती है. वह MBBS की लास्ट ईयर की स्टूडेंट है और अनंतनाग GMC में कार्यरत है.
प्रियंका का कनेक्शन उमर नबी से मिला है. फोन ट्रेसिंग में पता चला है कि प्रियंका उमर के संपर्क में थी. इसलिए उसे हिरासत में लेकर मोबाइल और सिम कार्ड जब्त कर लिया गया है और पूछताछ करके यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि दिल्ली कार धमाके में आखिर उसका रोल क्या है और वह किस वजह से उमर नबी के संपर्क में थी?
उमर ने नूंह में किराये पर लिया था कमरा: क्राइम ब्रांच की जांच में खुलासा हुआ है कि उमर नबी ने दिल्ली में धमाका करने से पहले हरियाणा के नूंह जिले में किराये पर एक मकान लिया था, जिसमें वह करीब 10 दिन रुका था. इस मकान से दिल्ली तक आने वाले रास्तों पर लगे CCTV कैमरे खंगालने पर पता चला कि उमर इसी मकान से कार में विस्फोटक पदार्थ भरकर दिल्ली तक गया था।
दिल्ली में घटनास्थल से मिले हैं 3 कारतूस: बता दें कि दिल्ली में लाल किला के पास कार ब्लास्ट वाली जगह से 9MM के 2 जिंदा और 1 खाली कारतूस बरामद हुआ है. वहीं जो कारतूस बरामद हुए हैं, वह आम लोगों के लिए प्रतिबंधित हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि कारतूस उमर नबी के पास कहां से आए, किससे खरीदे और इनका इस्तेमाल कैसे किया जाना था?
NIA ने मामले की जांच करते हुए पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के दालकोला निवासी डॉ. जानिसार आलम उर्फ जिगर को भी हिरासत में लिया गया है. डॉ. जानिसार किशनगंज में रिश्तेदार के घर मिला. उसने अल फलाह यूनिवर्सिटी से MBBS की है और लुधियाना में प्रैक्टिस कर रहा है. दिल्ली धमाके में शामिल एक डॉक्टर से डॉक्टर जानिसार की चैटिंग मिली है।




Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!