जीरकपुर में 20 वर्षीय युवती को बंधक बनाकर लूट, तीन नकाबपोश लुटेरों पर मुकदमा दर्ज
मुनीर हसन, जीरकपुर: भबात एरिया स्थित मन्नत एन्क्लेव में बीती 14 नवंबर की सुबह घर में अकेली मौजूद 20 वर्षीय युवती को नकाबपोश लुटेरों ने चाकू की नोक पर बंधक बनाकर लूटपाट कर ली। घटना के बाद पीड़िता की मां सोनिया देवी की शिकायत पर जीरकपुर पुलिस ने तीन अज्ञात लुटेरों के खिलाफ 331(4), 309(4), 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता सोनिया देवी ने बताया कि 14 नवंबर की सुबह करीब 7 बजे वह, उनके पति और 18 वर्षीय बेटा काम पर चले गए थे, जबकि छोटी बेटी स्कूल गई हुई थी। घर पर बड़ी बेटी अकेली थी। करीब 9 बजे तीन युवक मोटरसाइकिल पर उनके घर पहुंचे और खुद को नाली साफ करने के लिए भेजा गया बताकर अंदर घुसने की कोशिश करने लगे। जब उनकी बेटी ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो तीनों युवकों ने उससे मारपीट की और जबरन घर में प्रवेश कर गए।
सोनिया के अनुसार, एक युवक ने अपनी जेब से चाकू निकालकर उसकी बेटी की गर्दन पर रख दिया और घर में रखे कैश व सोने के बारे में पूछताछ करने लगा। इसी बीच युवती ने मौका पाकर जोर से दरवाज़ा खींचा जो एक आरोपी के चेहरे पर लग गया। वह तुरंत बाथरूम में भागकर अंदर से कुंडी लगाकर छिप गई। आरोपी घर से 15 हजार रुपये नकद, सोने की चेन और सोने की इयररिंग्स लेकर फरार हो गए।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।





Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!