जीरकपुर में कार सवार युवकों पर पिस्टल तानकर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
कार का शीशा तोड़कर लूट की कोशिश, पीछा कर पकड़े गए हमलावर; देसी कट्टा बरामद
मुनीर हसन, जीरकपुर : शिवा एन्क्लेव इलाके में देर रात कार सवार दो युवकों पर पिस्टल और ईंट लेकर आए दो बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने कार रोककर उसका शीशा तोड़ दिया और लूटपाट की नीयत से युवकों को धमकाया। हिम्मत दिखाते हुए पीड़ितों ने दोनों का पीछा किया और एक युवक को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि दूसरा पेड़ पर छिपा मिला। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित हरमनप्रीत सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्त महेशइंदरजीत सिंह के साथ कार से लौट रहे थे। करीब रात दो बजे शिवा एन्क्लेव के पास दो युवक सामने आकर खड़े हो गए। एक के हाथ में देसी पिस्टल और दूसरे के हाथ में ईंट थी। कार रुकते ही पिस्टल वाले युवक ने हथियार के बट्ट से शीशा तोड़ दिया।
हमले के बाद पीड़ितों ने गाड़ी आगे ले जाकर रोक दी और आरोपियों का पीछा किया। इसी दौरान एक युवक गिरते ही पकड़ा गया। दूसरी ओर पिस्टल लेकर आया युवक पास ही एक पेड़ पर चढ़कर छिप गया, जिसे पुलिस ने नीचे उतारकर हिरासत में ले लिया। तलाशी में आरोपी के बूट से .30 बोर का देसी कट्टा मिला।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वाहिद आलम, निवासी सीवान (बिहार), हाल सिग्मा सिटी चौक, और जयंत सिंह रावत, निवासी सैणी विहार फेस-3, बलटाणा, के रूप में हुई है। दोनों ने पीड़ितों को पिस्तौल दिखाकर धमकाया और लूट की नीयत से हमला किया था।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ बीएनएस-2023 की धारा 309(5), 126(2), 351(2), 3(5) और आर्म्स एक्ट की धाराओं 25/54/59 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।





Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!