विज का सीएम सैनी पर सीधा हमला ,खास मित्र की फोटों शेयर कर लिखा गद्दार
अपनी ही सरकार के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हरियाणा सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर अनिल विज ने अब सीधा हमला मुख्यमंत्री पर कर दिया है । सोमवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक कुछ फोटो शेयर करते हुए लिखा । गद्दार गद्दार गद्दार
अनिल विज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा
आशीष तायल जो खुद को नायब सैनी का मित्र बताते हैं उनकी फ़ेसबुक पर नायब सैनी के साथ अनेकों चित्र मौजूद हैं। आशीष तायल के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान जो कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं वही कार्यकर्ता चित्रा सरवारा भाजपा की विरोधी उम्मीदवार के साथ भी नजर आ रहे हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है..? तायल आज भी नायब सैनी के परम मित्र बने हुए है तो फिर प्रश्न उठता है भाजपा उम्मीदवार की मुखालवत किसने करवाई ?


पिछले कई दिनों से अनिल विज लगातार सरकार के खिलाफ बयान दे रहे हैं । 30 जनवरी को उन्होंने कहा था ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में नहीं जाऊंगा । 31 जनवरी को वह बोले नायक सिंह सैनी जब से मुख्यमंत्री बने तब से उड़न खटोले पर सवार है । 1 फरवरी को मेरी आत्मा को नहीं दबा सकते मैं जो बोलता हूं आत्मा से बोलता हूं और आत्मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता । तो वहीं रविवार 2 फरवरी को रोहतक में उन्होंने कहा मेरी सीनियरिटी और विधायक की कोई नहीं छीन सकता ।
दरअसल अनिल विज के दिल में मुख्यमंत्री पद न मिल पाने की टीस अक्सर दिखाई पड़ जाती है ।
अब देखना यह लगातार विज अपनी ही सरकार पर हमलावर है । भाजपा नेतृत्व सीएम सैनी और विज के बीच किस तरीके से सुलह करवाता है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!