अरिजीत सिंह शो : ऑर्गेनाइजर, अरिजीत और प्रशासन ने की मोटी कमाई, पर दुकानदारों ने अपनी दुकानदारी गवाई
ट्रैफिक जाम की वजह से आम नागरिक दोपहर बाद से रहे परेशान
चंडीगढ़ से हटाया, पंचकूला में कमाया
कंसर्ट रुकवाने को लेकर पंचकूला कोर्ट पहुंचा मामला पर देर शाम तक नहीं हो पाया फैसला, अब कल आएगा फैसला
चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले अरिजीत सिंह के शो को जब चंडीगढ़ में इजाजत नहीं मिली तो उन्होंने पंचकूला का रुख किया। और पंचकूला प्रशासन ने कंसर्ट में कमाई को देखते हुए कंसर्ट करने की इजाजत अंतिम समय पर दी । पंचकूला में अरिजीत सिंह का लाइव कंसर्ट सेक्टर 5 शालीमार ग्राउंड के आसपास परेशानियों भरा रहा । दोपहर के बाद से आम नागरिक परेशान रहे तो वही कंसर्ट पर स्टे लगवाने के लिए एडवोकेट मनवीर राठी पंचकूला कोर्ट पहुंच गए । तो सेक्टर 8, 9 और सेक्टर 5 के शोरूम मालिक रविवार को कंसर्ट की वजह से परेशान दिखाई पड़े वजह थी जगह-जगह पर ट्रैफिक का डायवर्सन जिसकी वजह से कस्टमर दुकानों तक नहीं पहुंच सके । कुल मिलाकर कहां जा सकता है कि अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट से कमाई अरिजीत सिंह की आयोजकों की और प्रशासन की ही हुई । दुकानदार और आम नागरिक परेशान ही रहे ।
चंडीगढ़ में नहीं मिली इजाजत
पहले यह सोच चंडीगढ़ में आयोजित करने के लिए परमिशन मांगी गई थी पर वहां इजाजत नहीं मिली जिसकी वजह से आयोजकों ने पंचकूला का रुख किया । पंचकूला प्रशासन के लिए इतना बड़ा शॉप पहली बार हो रहा था जिसके लिए प्रशासन भी परमिशन देने के लिए अंतिम समय तक कार्यवाही करता रहा और अंतिम समय पर जाकर आयोजकों को कंसर्ट करने की प्रशासन से परमिशन मिली ।

परमिशन मिलते ही मामला पहुंच गया पंचकूला कोर्ट
परमिशन मिलने के साथ ही इस मामले को एडवोकेट मनवीर राठी ने पंचकूला कोर्ट में जनहित मामले के तहत उठाया । मनवीर राठी ने कोर्ट में दायर एप्लीकेशन में कहा कि पंचकूला का इंफ्रास्ट्रक्चर ऐसा नहीं है कि लाइव कंसर्ट कराया जा सक । क्योंकि इस कंसर्ट्स में प्रशासन को 15000 लोगों की पहुंचने का अनुमान है जिसकी वजह से सेक्टर 5 के आसपास ट्रैफिक जाम हो गया है । और इसके साथ-साथ जहां पर यह प्रोग्राम हो रहा है , उसे जगह से 200 मीटर की दूरी पर सिविल अस्पताल है कंसर्ट की तेज आवाज की वजह से मरीज परेशान होंगे । अतः इस पर रोक लगाई जाए । हांलांकि शाम को 5:30 बजे इस बात की जानकारी मिल पाई कि इस कॉन्सर्ट पर सुनवाई सोमवार 17 फरवरी को होगी । सोमवार को सुनवाई की जानकारी मिलने के बाद पंचकूला के आम नागरिक ने किसका अपने-अपने तरीके से अलग-अलग अर्थ निकाला ।
आम नागरिक खूब हुए परेशान
लाइव कंसर्ट की वजह से पंचकूला ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह पर ट्रैफिक नाके लगाए थे । जिसकी वजह से आम जनमानस परेशान रहा । सबसे ज्यादा परेशानी शालीमार चौक से सेक्टर 11 की तरफ आने वाले नागरिकों को हुई । तो वही इमरजेंसी में सेक्टर 6 अस्पताल जाने वाले मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा ।
दुकानदारों का रविवार सुना
लाइव कंसर्ट की वजह से सेक्टर 5 में स्थित रेस्टोरेंट और क्लबों में सन्नाटा छाया रहा । क्योंकि सेक्टर 5 के चारों तरफ पुलिस ने नेक लगा रखे थे जिसकी वजह से ग्राहक शोरूम तक नहीं पहुंच पाया। दुकानदार सन्नाटे में ही बैठे रहे । दुकानदारों ने सामूहिक तौर पर कहा कि कमाई तो अरिजीत सिंह ने , आयोजकों ने और प्रशासन ने की हमारी तरफ किसने ध्यान दिया । प्रशासन को इतने बड़े आयोजन की परमिशन देने के पहले दुकानदारों के बारे में भी सोचना चाहिए था दुकानदार उनको हमेशा टैक्स देते हैं स्टाफ को सैलरी देते हैं पानी बिजली का बिल भरते हैं लेकिन सुनवाई हमारी कहीं नहीं होती ।

भविष्य में और ऐसे ही कंसर्ट होने की संभावना
रविवार को हुए इस लाइव कंसर्ट के बाद पंचकूला में अब लाइव कंसर्ट का कॉन्सेप्ट का रास्ता खुल गया है और भविष्य में ऐसे ही और भी कई कंसर्ट हो सकते हैं ।
कंसर्ट की तेज आवाज अस्पताल तक पहुंची , मरीज हुए परेशान
लाइव कंसर्ट की तेज आवाज में बजते म्यूजिक से न सिर्फ आसपास के लोगों को परेशान किया बल्कि पंचकूला नागरिक अस्पताल के मरीज भी परेशान हुए।
कुल मिलाकर इस कंसर्ट को लेकर कहा जा सकता है कि प्रशासन ने तो अपनी जेब भर ली पर इजाजत देते वक्त ना तो नागरिकों की सहूलियतों का ध्यान रखा गया ना ही मरीजों का और ना ही दुकानदारों का । उम्मीद की जाति की आने वाले भविष्य में अगर इस तरीके के लाइव कंसर्ट के प्रोग्राम के लिए इजाजत मांगी जाती है तो प्रशासन न सिर्फ आयोजकों का ध्यान रखेगा बल्कि आम नागरिकों के साथ-साथ दुकानदारों का भी ध्यान रखेगा ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!