बरवाला में बिजली विभाग के खंभों पर लगे होल्डिंग बोर्ड हादसों को दे रहे न्यौता, विभाग नहीं दे रहा ध्यान
खबरी प्रसाद बरवाला गुरदीप सिंह
कस्बे में बिजली विभाग के खंभों को अब विज्ञापनों के प्रचार खंभों के नाम से जाना जाने लगा है। ऐसे में इसे बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की सुस्ती एवं बेबसी कहना गलत नहीं होगा। जबकि बिजली विभाग खुद मानता है कि बिजली विभाग के खंभों पर लगे प्रचार होर्डिंग बोर्ड बिजली की लाइनों को खराब करते हैं और बिजली विभाग के लिए हादसों का कारण भी बनते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी विभाग खंभों पर दुकानों , प्रतिष्ठानों व विज्ञापन संबंधित होडिंग बोर्ड लगाने वाले लोगों के प्रति कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रहा है। कस्बे में बरवाला बस स्टैंड से लेकर अनाज मंडी तक, डेराबस्सी मार्ग, अंबाला मार्ग, बरवाला मौली मार्ग, बरवाला बस स्टैंड आदि सार्वजनिक स्थानों पर लगे बिजली विभाग के खंभों पर प्रचार होर्डिंग बोर्ड लगे हुए हैं। इतना ही नहीं जब-जब भी बिजली की लाइनों में फाल्ट आ जाता तो बिजली के इन खंभों पर लगे प्रचार होर्डिंग बोर्डो से बिजली कर्मचारियों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। कई बार लोग बिजली के खंभों पर अपने प्रचार होडिंग बोर्ड लगाते समय बिजली के करंट की चपेट में भी आ चुके हैं। और इन घटनाओं के जिम्मेदारी भी बिजली विभाग को भुगतनी पड़ती।
“सड़क किनारे बिजली के खंभों पर लगे प्रचार होर्डिंग बोर्डो से सड़क दुर्घटनाओं को भी बढ़ावा मिल रहा है क्योंकि
सड़क मार्ग से गुजरते समय वाहन चालकों की नजर जब इन प्रचार होडिंग बोर्ड पर जाती है तो ऐसे में सड़क हादसों की भी आशंका बढ़ती जा रही है और आए दिन सड़क हादसों में भी इजाफा हो रहा है। जबकि बिजली विभाग की अनुमति के बिना यदि कोई भी व्यक्ति, दुकानदार, प्रतिष्ठान, कंपनी अपना प्रचार होडिंग बोर्ड लगता है तो बिजली विभाग उसको नोटिस जारी कर ऐसा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवा सकता है।
“वही इस समस्या बारे जब बरवाला बिजली कार्यालय के एसडीओ जितेंद्र कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों, कंपनी, प्रतिष्ठान आदि के संचालकों ने बिजली के खंभों पर अपने प्रचार होडिंग बोर्ड लगाए हुए हैं उन्हें नोटिस देकर जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाएगी”

में सड़क किनारे बिजली के खंभों पर लगे प्रचार होर्डिंग बोर्ड हादसों का कारण बनते हुए
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!