वायरल वीडियो से : “बीवी लड़ने का बहाना कब ढूंढती है !” जवाब सुनकर पेट पकड़कर हंसेंगे!
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हल्का-फुल्का, मगर बेहद मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का जवाब इंटरनेट यूजर्स को हंसी से लोटपोट कर रहा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @insaniyat_manish से पोस्ट किया गया है, और देखते ही देखते इस पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।
वीडियो में एक शख्स राह चलते लोगों से एक दिलचस्प सवाल पूछता है – “बीवी लड़ने का बहाना कब ढूंढती है?” जहां कुछ लोग मजाकिया या टालमटोल भरे जवाब देते हैं, वहीं एक अंकल जी का जवाब सबसे अलग और गुदगुदाने वाला निकलता है। बिना हिचकिचाए और पूरे आत्मविश्वास के साथ वह कहते हैं, “अरे वो तो हमको ढूंढती है, बहाना तो अपने आप मिल जाता है!”
इस जवाब पर न सिर्फ सवाल पूछने वाला शख्स हंस पड़ता है, बल्कि वीडियो देखने वाले भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने उनकी ईमानदारी और हाजिरजवाबी की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, “इतना निडर और सच्चा जवाब पहली बार सुना!”
ऐसे हल्के-फुल्के और आम जिंदगी से जुड़े वीडियोज लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का काम कर रहे हैं और यह वीडियो भी सोशल मीडिया की दुनिया में एक ताज़ा हंसी की वजह बन गया है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!