डूबे पंचकूला में नगर निगम कमिश्नर का निरीक्षण या इमेज बिल्डिंग एक्सरसाइज !
30 करोड़ के भ्रष्टाचार पर क्यों नहीं दे रही नगर निगम कमिश्नर अपराजिता जवाब !
रोड गली का सफाई का ठेका देने में इतनी देरी क्यों की गई इसका भी नहीं दे रहा कोई जवाब !
पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश ने शहर की सड़कों और अंडरपासों को तालाब में तब्दील कर दिया है। हर ओर पानी ही पानी है, और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। इस बीच मंगलवार को नगर निगम की आयुक्त अपराजिता ने कैमरे के सामने छाता लेकर कुछ फोटो खिंचवाईं और इसे “निरीक्षण” करार दे दिया। सवाल ये है कि जब मानसून हर साल आता है, तो क्या इसकी तैयारी भी सिर्फ कैमरे के सामने आकर दिखाने भर तक सीमित है?
नगर निगम के अधिकारियों पर यह आरोप पहले भी लगते रहे हैं कि वे समय रहते सफाई और जल निकासी की तैयारी नहीं करते। इस बार भी हालात कुछ अलग नहीं हैं। निगम की ओर से जिन सड़कों और नालियों की सफाई के लिए करोड़ों के टेंडर दिए गए, वहां आज जलजमाव है। अगर वाकई सफाई हुई होती, तो पानी रुकता ही क्यों?



सूत्रों के अनुसार, गली-मोहल्लों की सफाई का ठेका इतना देर से जारी किया गया कि काम कागज़ों पर ही निपटा दिया गया। यह भी आरोप है कि टेंडर प्रक्रिया में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। अगर सफाई हुई थी, तो पानी क्यों जमा हुआ? और अगर सफाई नहीं हुई, तो ठेका देने वाली एजेंसी को भुगतान भविष्य में ना हो ?
सवाल सिर्फ इतना ही नहीं है। नगर निगम की आयुक्त अपराजिता से पहले भी कई पत्रकार 30 करोड़ रुपए के कथित भ्रष्टाचार को लेकर उनके बयान का इंतज़ार करते दिखे, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। आज जब वो निरीक्षण के नाम पर नगर निगम के कैमरे में कैद हुईं, तो ऐसा प्रतीत हुआ कि ये असल निरीक्षण नहीं बल्कि एक ‘इमेज बिल्डिंग एक्सरसाइज’ थी।
स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि नगर निगम से जुड़े तमाम आयुक्तों ने हमेशा मीडिया को जवाब दिया, परंतु अपराजिता ने इससे दूरी बनाए रखी है। नगर निगम के भीतर हो रहे भ्रष्टाचार, टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ियों और जवाबदेही की कमी पर कोई भी अधिकारी सीधे जवाब देने को तैयार नहीं है।
आज जब शहर जलमग्न है, नागरिक परेशान हैं, तब सिर्फ फोटो खिंचवाने से हालात नहीं सुधरेंगे। अगर निगम के अधिकारी और आयुक्त समय रहते सक्रिय होते, तो शायद ये स्थिति टाली जा सकती थी। जनता को सिर्फ तस्वीरें नहीं, जवाब चाहिए—और जब तक जवाब नहीं मिलते, सवाल उठते रहेंगे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!