दो ट्रेनें दो प्लेटफार्म , सीढ़ियों पर गिर गए यात्री , नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से 18 लोगों की मौत, रेलवे ने दी शुरुआती जानकारी
नई दिल्ली: सोमवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना को लेकर रेलवे अधिकारियों ने शुरुआती जानकारी दी है, जिसमें बताया गया कि प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 के बीच सीढ़ियों पर यात्री फिसलकर गिर गए, जिससे पीछे खड़े यात्री भी उनकी चपेट में आ गए और भगदड़ मच गई।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि घटना उस समय घटी जब प्लेटफॉर्म 14 पर पटना जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफॉर्म 15 पर जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस खड़ी थीं। दोनों प्लेटफॉर्मों पर भारी भीड़ एक साथ थी, जिससे प्लेटफॉर्म के बीच की सीढ़ियों पर यात्री गिर पड़े और वहां से मची भगदड़ ने हादसे को और बढ़ा दिया।
रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों ने बताया कि हादसे में मरने वाले यात्री फिसलकर गिरने के बाद एक-दूसरे के ऊपर गिरते गए, जिससे यह दर्दनाक घटना हुई।
कुली की बयान: “कभी ऐसी भीड़ नहीं देखी”
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले एक कुली ने इस हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह 1981 से कुली का काम कर रहा है, लेकिन उसने इससे पहले कभी इतनी बड़ी भीड़ नहीं देखी। उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर ट्रेन के देरी से आने के कारण लोग प्लेटफॉर्म नंबर 16 की ओर बढ़ने लगे, और इसी दौरान भीड़ बढ़ने से लोग टकराए और गिर पड़े। कुली ने बताया कि हादसे के बाद उन्होंने 15 शवों को उठाकर एंबुलेंस में डाला और पुलिस और फायर टेंडर को बुलाया। इसके बाद कई एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया।
घटना के समय हुई भीड़ की स्थिति
मौके पर मौजूद यात्रियों के अनुसार, प्रयागराज स्पेशल और भुबनेश्वर एक्सप्रेस के समय में देरी हो रही थी, जिसके कारण इन ट्रेनों के यात्री प्लेटफॉर्म नंबर 12-13 पर खड़े थे। भीड़ इतनी ज्यादा हो गई थी कि यात्री सीढ़ियों पर भी खड़े हो गए थे, और जैसे ही प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर आई, दोनों प्लेटफॉर्मों पर मौजूद भीड़ एक साथ बढ़ गई, जिससे यह हादसा हुआ।




रेलवे अधिकारियों ने घटना के तुरंत बाद राहत कार्य शुरू किया और जांच की प्रक्रिया भी तेज कर दी है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!