कैसे सुधरे सिस्टम क्योंकि : अच्छे सुझाव को भी नहीं मानते जिला शिक्षा अधिकारी
जांच कमेटी तो बनी पर रिजल्ट अब तक जीरो
पंचकूला
पंचकूला के जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने 2 अप्रैल 2025 को निजी स्कूलों की फीस, ड्रेस और कॉपी किताबों के संबंध में मीडिया से बातचीत की थी। इस बातचीत में उन्होंने एक पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाने की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य इन मुद्दों की जांच करना था। कमेटी बनाई भी गई कमेटी ने कुछ दुकानों और स्कूल में जाकर जांच पड़ताल भी की हालांकि, सात दिन बीतने के बावजूद इस कमेटी के काम का परिणाम अब तक शून्य ही दिखाई दे रहा है। अब अभिभावक इस कमेटी को लेकर सोशल मीडिया पर पूछ रहे है कि क्या यह जांच कमेटी महज खानापूरी करने के लिए ही तो नहीं बनाई गई थी । या कमेटी बनाने के पीछे कुछ और छिपा हुआ उद्देश्य तो नहीं था । जो कैमरे के सामने नहीं आ पा रहा हो ।
खबरी प्रशाद अखबार की टीम ने मीडिया वार्ता में दिया था सुझाव पर वह भी नहीं हो पाय लागू
मीडिया में सवाल-जवाब के दौरान खबरी प्रशाद अखबार के संवाददाता ने जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक को एक महत्वपूर्ण सुझाव दिया था। उन्होंने कहा था कि जिस तरह से डायल 112 का प्रचार किया जाता है, ठीक वैसे ही निजी स्कूलों के बाहर भी सरकारी नियमों के बारे में सूचना दी जानी चाहिए। इसके साथ ही एक मेल आईडी और फोन नंबर की व्यवस्था होनी चाहिए, जिस पर अभिभावक अपनी शिकायत दर्ज करवा सकें।
जिला शिक्षा अधिकारी ने इस सुझाव का मीटिंग में तो खुलकर समर्थन किया और यह आश्वासन भी दिया कि वे जल्द ही इसे सभी निजी स्कूलों पर लागू करेंगे। हालांकि, सात दिन बीतने के बाद भी इस सुझाव पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, और न ही जांच कमेटी का कोई नतीजा सामने आया। मतलब यहां पर भी रिजल्ट की बात की जाए तो रिजल्ट जीरो ही है ।
निजी स्कूलों और दुकानों के दबाव में अभिभावक
इस मामले को लेकर अभिभावकों के बीच असंतोष बढ़ता जा रहा है। वे निजी स्कूलों के साथ-साथ कॉपी, किताब और ड्रेस की दुकानों के दबाव का सामना कर रहे हैं, जबकि अधिकारी आराम से गर्मी के मौसम में बैठकर ठंडी हवा का आनंद ले रहे हैं।
यह स्थिति न केवल अभिभावकों के लिए बल्कि समग्र शिक्षा व्यवस्था के लिए चिंताजनक है। इस संदर्भ में अखबार ने पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर यह जांच महज एक दिखावा बनी तो इसके परिणाम भी वैसा ही होंगे । तब अखबार ने खबर की हेडलाइन में लिखा था
चाहे बना लो कमेटी या बिठा लो जांच , निजी स्कूलों पर कभी नहीं आएगी आंच


और अब तक तो अखबार की हेडलाइन के अनुसार ही सब कुछ चल रहा है ।
#panchkulanews #educationdepartment #privateschool #cmharyana #naibsinghsaini
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!