अगर आ जाता अचानक घग्गर में पानी तो हो सकता था बड़ा हादसा , कौन होता जिम्मेदार
धारा 144 के बावजूद घग्गर किनारे हुआ गणपति विसर्जन, प्रशासन नदारद
पंचकूला केशव
घग्गर नदी पर इन दिनों धारा 144 लागू है और जिला प्रशासन ने सख्त आदेश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति नदी के किनारे न जाए। बावजूद इसके रविवार को बड़ी संख्या में लोग घग्गर किनारे पहुंचे और गणपति विसर्जन किया। हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान प्रशासन और पुलिस पूरी तरह नदारद नजर आई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से घग्गर का जलस्तर अचानक बढ़ रहा है और कई बार पानी तेज़ी से किनारों तक पहुंच चुका है। ऐसे हालात में सैकड़ों लोगों की भीड़ का नदी किनारे इकट्ठा होना बड़ा खतरा साबित हो सकता था। यदि अचानक पानी का बहाव तेज़ हो जाता तो भारी जनहानि की आशंका थी।







गौरतलब है कि अब तक घग्गर में पानी बढ़ने से किसी जनहानि की खबर नहीं मिली है, लेकिन लगातार खतरा बना हुआ है। ऐसे में सवाल उठता है कि प्रशासन की जिम्मेदारी कहां थी और अगर कोई हादसा हो जाता तो जवाबदेह कौन होता।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत सख्ती बरते और धार्मिक आयोजनों के लिए सुरक्षित विकल्प उपलब्ध कराए, ताकि श्रद्धालु अपनी परंपराएं निभा सकें और साथ ही लोगों की जान भी सुरक्षित रह सके।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!