कांग्रेस विधायक पर ED की रेड: आयुष्मान भारत स्कीम में गड़बड़ी की जांच
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस विधायक और कोषाध्यक्ष राजेश धवन के घर और अस्पतालों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने मंगलवार को छापेमारी की। यह छापेमारी आयुष्मान भारत स्कीम में कथित गड़बड़ी की जांच के तहत की गई है। ED की टीम ने चंडीगढ़ और पंजाब में भी दबिश दी है।
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान ED ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं, जिनसे स्कीम में हुई अनियमितताओं का पता लगाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि आयुष्मान भारत स्कीम के तहत फर्जी लाभार्थियों को फायदा पहुंचाने और स्कीम के फंड का गलत उपयोग करने के आरोप लगे हैं।
- आखिरकार मंत्री जी पहुंच गए सुप्रीम कोर्ट, दी दुहाई और कहा माननीय करो तुरंत सुनवाई!Share This Newsजेल जाने का शुभ मुहूर्त टलवाने को बिना टूथपेस्ट किए हड़बड़ी में पहुंचे सुप्रीम कोर्ट माननीय मंत्री जी सुप्रीम कोर्ट का मंत्री पर… Read more: आखिरकार मंत्री जी पहुंच गए सुप्रीम कोर्ट, दी दुहाई और कहा माननीय करो तुरंत सुनवाई!
इस दौरान ED की टीम ने विधायक के घर और उनसे जुड़े अस्पतालों में गहन जांच की। अधिकारियों ने कहा कि यह रेड कई दिनों से चल रही थी और इससे संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ ED के हाथ लगे हैं। विधायक राजेश धवन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।
इस छापेमारी के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है और इसे सरकार की ओर से विपक्ष को दबाने की कोशिश बताया है। वहीं, भाजपा ने इसे कानून और न्याय की प्रक्रिया का हिस्सा बताया है।
आयुष्मान भारत स्कीम सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत गरीब और वंचित परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाता है। ऐसे में इस स्कीम में हुई गड़बड़ी को लेकर लोगों में काफी रोष है और वे इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!