आज समाज अखबार के एसोसिएट एडिटर को हरियाणा महिला आयोग का नोटिस !
7 दिन में मांगो सार्वजनिक माफी !
आज समाज अखबार के पत्रकार को महिला आयोग का नोटिस: लेख में महिलाओं के सम्मान को लेकर की गई टिप्पणी पर मचा बवाल
हरियाणा महिला आयोग ने हिंदी दैनिक ‘आज समाज’ के अंबाला एडिशन में 19 मई 2025 को छपे एक लेख को लेकर संज्ञान लिया है। आयोग ने अखबार के एसोसिएट एडिटर यशवंत कादियान को सुओ मोटो नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है।
महिला आयोग का कहना है कि कादियान के लेख में महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली बातें प्रकाशित की गईं, जो न सिर्फ पत्रकारिता की गरिमा के खिलाफ हैं बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी असंवेदनशील मानी जा सकती हैं। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कादियान द्वारा लिखा गया लेख महिला आरक्षण, राजनीति में महिलाओं की भूमिका और सामाजिक जिम्मेदारियों से संबंधित था, लेकिन इसमें प्रयुक्त कुछ शब्दों और संदर्भों पर आपत्ति जताई गई है। लेख में स्त्रियों की राजनीतिक भागीदारी को कमतर आँकने की कोशिश, और कुछ स्थानों पर तंज भरे शब्दों का उपयोग, महिला आयोग के अनुसार, महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है।



अब यह देखना होगा कि यशवंत कादियान इस नोटिस के जवाब में क्या रुख अपनाते हैं और ‘आज समाज’ अखबार इस पूरे विवाद पर क्या स्पष्टीकरण देता है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!