जनता के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता ढूंढ रहे पंचकूला के विधायक को क्योंकि ,,
60 घंटे के विधानसभा सत्र में सिर्फ 18 मिनट रहे विधायक जी उपस्थित !
पंचकूला विधायक चंद्र मोहन को लेकर एक बार फिर बोले ज्ञानचंद गुप्ता !
हमारे छोड़े हुए काम विधायक जी आगे बढ़ाए : ज्ञानचंद गुप्ता
पंचकूला
हाल ही में एक निजी यूट्यूब चैनल पर दिए गए इंटरव्यू में पंचकूला से विधायक और पूर्व विधानसभा स्पीकर, ज्ञानचंद गुप्ता ने कई अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी। इस इंटरव्यू में उन्होंने 5000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों पर बात की और यह दावा किया कि उन्होंने पंचकूला के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को अंजाम दिया है, जैसे घग्घर नदी पर पुल, सेक्टर 19 का पुल, निफ्ट और आयुर्वेदिक अस्पताल तो वहीं उन्होंने बताया कि घग्गर के किनारे रिवर फ्रंट विकसित किया जाना था जो अब माननीय विधायक जी की जिम्मेदारी है कि उसे वह डेवलप करवाए ।
इंटरव्यू में ही ज्ञानचंद गुप्ता ने 5000 करोड़ के विकास कार्यों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि अब यह जिम्मेदारी वर्तमान विधायक चंद्र मोहन की है कि वे उनके छोड़े हुए कामों को आगे बढ़ाएं। लेकिन इस बयान के साथ ही उन्होंने एक बड़ा आरोप भी लगाया। गुप्ता ने कहा कि हाल ही में विधानसभा सत्र में जहां 13 बैठकें और 60 घंटे का समय निर्धारित था, वहीं पर विधायक चंद्र मोहन सिर्फ 18 मिनट के लिए विधानसभा में दिखाई दिए। यह बात अब पंचकूला में चर्चा का विषय बन गई है,क्योंकि चुनाव के बाद से ज्यादातर समय पंचकूला से चुने गए विधायक चंद्र मोहन जनता से दूरी बनाए हुए हैं ।
जनता के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी परेशान पूछ रहे आखिर कहां ढूंढे विधायक जी को !
पंचकूला की जनता ही नहीं अब तो कांग्रेस कार्यकर्ता भी इस सवाल से परेशान हैं कि विधायक जी आखिर कहां हैं। चंद्र मोहन ने चुनाव जीतने के बाद से ज्यादातर समय अपने घर पर ही बिताया है और जनता से मिलने के लिए बहुत कम समय उन्होंने निकाला है। इसके कारण जनता में अब धीरे-धीरे आक्रोश पनपने लगा है और लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। सवाल यह उठ रहा है कि जब जनता अपनी समस्याओं के समाधान के लिए विधायक से संपर्क करना चाहती है, तो वह कहां पर संपर्क करें जहां पर विधायक जी नजर आ जाए ।
भाजपा की गाड़ी पकड़ने को तैयार कांग्रेस पार्षद पर गाड़ी में रिजर्वेशन फुल
इस परिस्थिति ( आगामी चुनाव और अपनी राजनीतिक हैसियत को बरकरार रखने के लिए ) को देखते हुए, पंचकूला नगर निगम के कई कांग्रेस पार्षद (नाम न छापने की शर्त पर) अगले चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हो रहे हैं। यह अलग बात है कि अभी बीजेपी उनको साथ लेने के लिए तैयार नहीं है ऐसे में यह पार्षद अब चक्की के ऐसे पाट में पीस रहे हैं , जिसमें चोट दोनों तरफ से लग रही है । अगर कुछ पार्षद भी भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो यह कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि पहले भी भाजपा के एक पार्षद ने कांग्रेस ज्वाइन करी थी पर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार जब नहीं बनी तो उन्होंने वापस भाजपा की ही गाड़ी पकड़ ली थी ।

ज्ञानचंद गुप्ता ने इस इंटरव्यू में यह भी स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य सत्ता में आना नहीं, बल्कि जनता के काम करवाना है। उन्होंने कहा, “हम सरकार में चलने या सत्ता में आने के लिए नहीं, बल्कि जनता के कार्यों को पूरा करने के लिए आते हैं।”
यह पूरा इंटरव्यू ज्ञानचंद गुप्ता के सोशल मीडिया अकाउंट पर देखा जा सकता है, जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी है। अब यह देखना बाकी है कि विधायक चंद्र मोहन इस आरोप का क्या जवाब देते हैं ।
#chandramohan #gyanchandgupta #panchkulanews #congress #rajniti #5000crorekavikas
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!