खबर का असर : 3 दिन में बनी सालों से टूटी सड़क
मनसा देवी मार्केट में पैचवर्क का कार्य पूरा, मेयर और पार्षद को व्यापारियों ने धन्यवाद दिया
खबरी प्रशाद अखबार ने 3 दिन पहले माता मनसा देवी मार्केट में सड़कों की दुर्दशा को लेकर एक खबर अपने अखबार में प्रमुखता से छपी थी । मंगलवार को सड़कों को सही करवा दियागया ।

माता मनसा देवी मार्केट की पार्किंग में बरसात के कारण बड़े गड्ढे बन गए थे, जिससे व्यापारियों और आम जनता को परेशानी हो रही थी। इस समस्या को लेकर मनसा देवी मार्केट शॉपकीपर यूनियन ने प्रिंट मीडिया और संबंधित अधिकारियों के माध्यम से मेयर कुलभूषण गोयल और नवनियुक्त पार्षद अजय शर्मा से संपर्क किया।




मेयर और पार्षद ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पार्किंग में गड्ढों का पैचवर्क करवाया। मार्केट एसोसिएशन के चेयरमैन सुरेंद्र मनचंदा, प्रधान संजीव अरोड़ा, धर्मपाल चौधरी, अनिल जोशी, प्रेम पाठक और पंकज शुक्ला ने इस पहल की सराहना करते हुए मेयर और पार्षद का धन्यवाद किया।
पंडित भीम गौड़ ने कहा कि इस त्वरित कार्रवाई से न केवल पार्किंग सुरक्षित बनी बल्कि व्यापारियों और आम लोगों की सुविधा भी बढ़ी है। इस कदम को स्थानीय प्रशासन की संवेदनशीलता और शीघ्रता का उदाहरण बताया जा रहा है।
पंचकूला में खबरी प्रशाद अखबार की खबर सीधे अधिकारियों तक पहुंचती है और अधिकारी हर उस खबर को संज्ञान लेते हैं जो सीधे जनता से जुड़ी होती है और कोशिश भी करते हैं जल्द से जल्द उसे समस्या का समाधान करवा दिया जाए ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!