12 घंटे में ही अधिकारियों ने लिया ” खबरी प्रशाद अखबार ” की खबर पर संज्ञान
ज़िरकपुर-शिमला हाईवे पर गड्ढे भरने का काम शुरू, ‘ख़बरी प्रशाद ’ की रिपोर्ट का त्वरित असर
पंचकूला रीतेश माहेश्वरी
‘ख़बरी प्रशाद ‘ अख़बार में मंगलवार को प्रकाशित खबर ने एक बार फिर प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया। ज़िरकपुर-शिमला हाईवे का। पंचकूला से गुज़रने वाला हिस्सा पिछले लगभग 1 महीने से गड्ढों की समस्या से जूझ रहा था, जिससे आए दिन मोटरसाइकिल सवार घायल हो रहे थे और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता था।

खबर के प्रकाशित होते ही प्रशासन हरकत में आया और एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश भेजे गए कि गड्ढों को तत्काल भरा जाए। बुधवार सुबह करीब 10 बजे से ही एनएचएआई का अमला मौके पर पहुंच गया और गड्ढे भरने का काम शुरू कर दिया। शाम तक उम्मीद जताई गई कि सेक्टर-20 पंचकूला फ्लाईओवर से लेकर पुराना पंचकूला तक हाईवे के सभी गड्ढों की मरम्मत पूरी कर दी जाएगी।




अब बारी है नगर निगम की और पंचकूला डेवलपमेंट अथॉरिटी की वह भी शहर की सड़कों में जो गड्ढे हो गए हैं उनको जल्द से जल्द भर क्योंकि पंचकूला की अंदरूनी सड़कों की हालत बहुत ज्यादा खराब है ।
यह पहली बार नहीं है जब ‘ख़बरी प्रशाद ’ की रिपोर्टिंग का असर हुआ हो। पिछले सप्ताह भी अख़बार की दो ख़बरों पर प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया था। इनमें माता मनसा देवी मंदिर मार्ग पर बने बड़े-बड़े गड्ढों की मरम्मत और एक सरकारी स्कूल की जर्जर स्थिति में सुधार के आदेश शामिल हैं।


लगातार तीसरी बार अखबार की खबर पर हुई इस त्वरित कार्रवाई से यह साफ है कि यह अख़बार न केवल जनता की आवाज़ उठा रहा है, बल्कि प्रशासन तक उसे सही समय पर पहुंचाकर जनहित में ठोस परिणाम भी दिला रहा है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!