किशोर कुमार की 96वीं जयंती पर ‘बिन फेरे हम तेरे’ म्यूजिकल इवनिंग का आयोजन
चंडीगढ़। टैगोर थियेटर में किशोर कुमार फैंस और चैरिटेबल क्लब सरहिंद द्वारा महान गायक किशोर कुमार की 96वीं जयंती पर विशेष संगीतमय संध्या ‘बिन फेरे हम तेरे’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर करीब 22 गायक-गायिकाओं ने मंच पर आकर अपने सुरों से श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम की शुरुआत मुंबई से विशेष रूप से आए बिस्वनाथ मुखर्जी ने किशोर कुमार के मशहूर गीत “आपका किशोर कुमार का नमस्कार” गाकर की। इसके बाद तनिष्का मथारू, अभिजीत शर्मा और शिखा टंडन सहित कई कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं।
म्यूजिक डायरेक्शन और अरेंजमेंट का दायित्व चंडीगढ़ के जाने-माने संगीतकार संतोष कटारिया ने संभाला, जिन्होंने 22 पीस लाइव बैंड के साथ दर्शकों को सुरों की अनोखी शाम भेंट की। मंच संचालन जागृति सूद ने किया, जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुनील वर्मा और विशेष अतिथि हरमीत सिंह बत्रा मौजूद रहे।




शाम को और भी यादगार बनाया अभिजीत शर्मा के “मेरे संग संग आया तेरी यादों का मेला”, जगदीप डांडा के “मैं तेरे प्यार में पागल” और बलजीत सिंह के टाइटल सॉन्ग “बिन फेरे हम तेरे” ने। इसी तरह डॉ. पी.एस. मावी, सुचनेता, संचिता, राधिका ग्रोवर, दलजीत सिंह, पवन अरोड़ा, कीर्ति सयान और कई अन्य गायकों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी।
यह संगीतमय आयोजन न केवल किशोर कुमार के अमर गीतों को याद करने का अवसर बना, बल्कि नई पीढ़ी को भी उनके संगीत से जोड़ने का एक सफल प्रयास साबित हुआ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!