महापौर कुलभूषण गोयल ने किए कई कार्यों का शुभारंभ
पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने शुक्रवार को सेक्टर 26 और सेक्टर 7 में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। महापौर ने सेक्टर 26 स्थित आशियाना ब्लाक-बी में फुटपाथ एवं सड़क निर्माण, बाउंड्री वॉल मरम्मत तथा नए विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इन कार्यों पर लगभग 48 लाख रुपये की लागत आएगी। कार्यक्रम के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी, वार्ड पार्षद और स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
इसके बाद महापौर कुलभूषण गोयल ने सेक्टर 7 में ईपीडीएम ट्रैक, पार्क नवीनीकरण, ओपन जिम की स्थापना, बेंचों की व्यवस्था और मकान नंबर 380 के पास बाहरी टाइल कार्य का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर पार्षद ऋतु गोयल, ओमवती पूनिया, मंडल अध्यक्ष प्रमोद वत्स, वरिष्ठ भाजपा नेता सी.बी. गोयल, सुखवीर पूनिया, अधिकारी और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। महापौर कुलभूषण गोयल ने कहा कि पंचकूला में इन दिनों विकास की झड़ी लगी हुई है, और शहर के प्रत्येक सेक्टर में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए तेज गति से कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम का लक्ष्य है कि पार्क, सड़कें, फुटपाथ, जल निकासी और आवासीय सुविधाओं को बेहतर बनाकर पंचकूला को माडल सिटी के रूप में विकसित किया जाए। स्थानीय निवासियों ने इन विकास कार्यों की शुरुआत पर महापौर का आभार व्यक्त किया और कहा कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र की सुविधाओं में बड़ा सुधार होगा।





Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!