78 साल बाद भी विकास से कोसों दूर मोरनी क्षेत्र, गर्भवती महिला को चारपाई पर अस्पताल ले जाते दिखा वीडियो
पंचकूला। हरियाणा का मोरनी पहाड़ी क्षेत्र आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने इस स्थिति की पोल खोल दी है। वीडियो में ग्रामीण एक गर्भवती महिला को चारपाई पर उठाकर अस्पताल की ओर ले जाते दिख रहे हैं, क्योंकि गांव तक पहुंचने वाली सड़कें इतनी खराब हैं कि एंबुलेंस वहां तक नहीं जा सकती।
यह मामला खरोग गांव का बताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बीमार व्यक्ति हो या प्रसूता, एंबुलेंस का इंतजार करना बेकार है। मजबूरी में आज भी लोग चारपाई को एंबुलेंस की तरह इस्तेमाल कर मरीजों को मुख्य सड़क तक ले जाते हैं।
विडंबना यह है कि पंचकूला से महज 30 किलोमीटर दूर बसे इस इलाके को आज़ादी के 78 साल बाद भी बेहतर सड़क और स्वास्थ्य सुविधाएं नसीब नहीं हुईं। वायरल वीडियो पर लोग तंज कसते हुए लिख रहे हैं— “यही है 78 साल का विकास”।
हालत यह है कि मोरनी में आज भी सिर्फ एक ही एटीएम है और एकभी पेट्रोल पंप नहीं है । जबकि पंचकूला का मोर्नी हरियाणा का इकलौता पर्यटक स्थल है यहां पर दूर-दूर से पर्यटक पहाड़ों की खूबसूरती देखने आते हैं । शनिवार रविवार और किसी भी छुट्टी वाले दिनों में तो यहां पर विशेष भीड़ होती है ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नेताओं और अधिकारियों द्वारा विकास के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि पहाड़ी गांवों में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं का गंभीर अभाव है। ग्रामीणों ने सरकार से जल्द से जल्द मोरनी क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!