बाबा धीरेंद्र शास्त्री आ रहे पंचकूला , तैयारियों पर उठ रहे सवाल !
सेक्टर-5 HSVP ग्राउंड में बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम की तैयारियों पर उठे सवाल,
प्रशाशन से किराये की अवधि व शुल्क की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग
बाबा बागेश्वर धाम के विज्ञापन शुल्क की जानकारी सार्वजनिक करें नगर निगम
पंचकूला
पंचकूला में 26 अप्रैल से बाबा बागेश्वर धाम की पंचदिवसीय कथा शुरू होने जा रही है । कथा शुरू होने के पहले ही पंचकूला विकास मंच के सदस्यों राकेश अग्रवाल और देवराज शर्मा ने प्रशासन से 16 मई को आधिकारिक तौर पर कुछ जानकारी मांगी थी । सदस्यों का दावा है कि 5 दिन बीतने के बाद भी उन्हें वह जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई है । पंचकूला विकास मंच के सदस्य राकेश अग्रवाल ने प्रशासन से मांग की है , सेक्टर 5 स्थित हुडा ग्राउंड और बाबा के प्रोग्राम को लेकर जगह-जगह पर लगाए गए फ्लेक्स बोर्ड की जानकारी सार्वजनिक की जाए । उनका मानना है कि इसमें भ्रष्टाचार हो सकता है ।
प्रशासन को भेजी गई मेल में क्या की गई है मांग ?
सेक्टर-5 स्थित HSVP ग्राउंड में 26 मई से संभावित एक बड़े ( बाबा बागेश्वर धाम की कथा होनी है ) धार्मिक कार्यक्रम की तैयारियों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आयोजकों द्वारा ग्राउंड में अभी से टेंट व अन्य उपकरण लगाए जाने की तस्वीरें और सूचनाएं सामने आने के बाद यह मांग उठी है कि HSVP यह सार्वजनिक करे कि यह स्थल किन-किन आयोजनों को, कितने-कितने दिनों के लिए और किसे किराए पर दिया गया है।
विकास मंच द्वारा प्रशासन को भेजी गई मेल के अनुसार , प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ग्राउंड 16 मई 2025 से 5 जून 2025 तक की अवधि के लिए किराए पर दिया गया है। लेकिन जिस प्रकार आयोजन की तैयारियां 10 दिन पहले से ही शुरू हो गई हैं, उससे आशंका जताई जा रही है कि आयोजकों द्वारा वास्तविक कार्यक्रम से पहले ही जमीन का उपयोग शुरू कर दिया गया है। इससे यह संदेह भी उत्पन्न हो रहा है कि कहीं आयोजन की बुकिंग केवल 3–4 दिनों की न करवाई गई हो।
पूर्व में ऐसे मामलों की मिसालें भी सामने आ चुकी हैं, जब एक गायक के कार्यक्रम में आयोजकों ने बुकिंग अवधि से अधिक समय तक ग्राउंड का इस्तेमाल किया था। शिकायत के बाद HSVP ने हस्तक्षेप कर पूरा किराया वसूला था। अब फिर ऐसी ही स्थिति बनती दिख रही है, जिससे सरकारी खजाने को नुकसान पहुंच सकता है।
विज्ञापन बोर्ड की परमिशन को लेकर भी सवाल
साथ ही,बाबा बागेश्वर धाम के कार्यक्रम के विज्ञापन बोर्डों की बेतरतीब भरमार को लेकर भी सवाल उठे हैं। विकास मंच ने आशंका जताई है कि क्या नगर निगम से इन सभी बोर्डों की अनुमति ली गई है, और यदि हाँ, तो क्या नियमानुसार विज्ञापन शुल्क जमा किया गया है।
यह भी मांग की गई है कि आयोजक ध्वनि प्रणाली (स्पीकर्स, माइक आदि) और अन्य सार्वजनिक सेवाओं के उपयोग के लिए जरूरी अनुमति और शुल्कों का भी अनुपालन करें, ताकि कोई भी गतिविधि नियमों के विपरीत न हो और सरकारी राजस्व को क्षति न पहुंचे।
निगरानी की आवश्यकता
स्थानीय निवासियों और जागरूक नागरिकों ने HSVP और नगर निगम से अनुरोध किया है कि वे पारदर्शिता बनाए रखें और कार्यक्रम से पहले व बाद तक पूरे ग्राउंड उपयोग की निगरानी करें। साथ ही, यह सुनिश्चित करें कि आयोजन से पहले से लेकर ग्राउंड को खाली करने तक की पूरी अवधि का किराया नियमानुसार लिया जाए।
राकेश अग्रवाल ने कहा सरकारी अधिकारियों से अपेक्षा की जा रही है कि वे पहले की तरह ही सतर्कता बरतें, जिससे दोबारा गेट पर ताले लगाने जैसी स्थिति न उत्पन्न हो और सरकारी खजाने की सुरक्षा बनी रहे।
गौरतलब है कि 26 मई से 30 मई तक पंचकूला में बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन किया जा रहा है और इस कथा का आयोजन , श्री सुदेश भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट करवा रहा है । और ट्रस्ट के प्रमुख कर्ताधर्ता तरुण भंडारी है । जो वर्तमान में भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री नायब सैनी के काफी करीबी हैं । ऐसे में सवाल इसी बात को लेकर उठाए जा रहे हैं कि क्या वाकई में प्रशासन की तरफ से सब कुछ ईमानदारी से किया जा रहा है । या फिर कहीं कोई राजनीतिक दबाव तो नहीं है ।
खबरी प्रशाद अखबार ने की पड़ताल
पंचकूला विकास मंच द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को डाली गई मेल को लेकर जब शुक्रवार 23 मई को खबरी प्रशाद अखबार की टीम ने हुडा ग्राउंड को लेकर जानकारी जुटाई तो पता चला कि यह ग्राउंड 23 तारीख को खाली दिख रहा है और वही 24 तारीख से लेकर 30 तारीख तक यह ग्राउंड बुक दिखाई पड़ रहा है । जबकि वास्तविकता यह है कि ग्राउंड में काम पिछले कई दिनों से चल रहा है और 30 तारीख की कथा खत्म होने के बाद भी आयोजकों को सामान हटाने में कई दिन का वक्त लग सकता है । जबकि बुकिंग सिर्फ 30 मई तक ही एचएसवीपी की साइट पर दिखाई पड़ रही है । 31मई से ग्राउंड खाली दिखाई पड़ रहा है । यह जानकारी 23 मई शाम को 4:00 बजे की है । अगर इसके बाद में ग्राउंड बुक हो जाता है तो वह अलग बात है ।

उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन किसी भी प्रकार के राजनीतिक दबाव में विज्ञापन शुल्क और ग्राउंड का शुल्क काम नहीं करेगा और ना ही छोड़ेगा। जैसा की पिछले कुछ महीना पहले एक गायक के कार्यक्रम के बाद हुड्डा ने ग्राउंड के चारों तरफ ताले लगा दिए थे जिसके बाद आयोजकों द्वारा ग्राउंड का पूरा रेट जमा कराया गया था तो वही नगर निगम की टीम की तरफ से आयोजकों को नोटिस जारी किया गया था । हालांकि इस मामले में ग्राउंड में तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही है अब देखना यह है कि हुड्डा और नगर निगम के अधिकारी कितनी ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाते हैं ।
#bababagheswardham #panchkulanews #dherrendrakrishanshastri #hsvp #nagarnigampanchkula
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!