मिठाई वालों ने मिठाई से ‘पाक’ हटाकर ‘श्री’ जोड़ा, देशभक्ति की मिसाल बनी पहल
ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब ‘मीठा प्रतिशोध’
जयपुर में अब “मैसूर पाक” नहीं ” मैसूर श्री ” मिलेगी
जयपुर/नई दिल्ली
भारत-पाकिस्तान संबंधों के तनावपूर्ण दौर में, देशभक्ति की लहर अब सीमाओं से निकलकर बाजार तक आ पहुंची है। पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाबी सैन्य अभियान के बाद, जयपुर की कई नामी मिठाई दुकानों ने एक सांस्कृतिक संदेश देते हुए अपने पारंपरिक व्यंजनों के नामों से ‘पाक’ शब्द हटाकर उसकी जगह ‘श्री’ जोड़ दिया है।
अब जयपुर में आपको ‘मोती पाक’ नहीं, बल्कि ‘मोती श्री’, ‘मैसूर पाक’ की जगह ‘मैसूर श्री’, और ‘गोंद पाक’ के स्थान पर ‘गोंद श्री’ मिल रहा है। इसी तरह ‘स्वर्ण भस्म पाक’ अब ‘स्वर्ण श्री’ और ‘चांदी भस्म पाक’ अब ‘चांदी श्री’ हो गया है।
‘यह सिर्फ नाम नहीं, भावनाओं की अभिव्यक्ति है’: मिठाई दुकानदार
वैशाली नगर स्थित ‘त्योहार स्वीट्स’ की मालकिन अंजलि जैन का कहना है, “हमारा उद्देश्य मिठाइयों में भी राष्ट्रीय गौरव को महसूस कराना है। जब देश की सीमाएं लहूलुहान हों, तब हर भारतीय को अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिरोध दिखाना चाहिए, और यह हमारी ओर से एक भावनात्मक पहल है।”
इस मुहिम में शहर की अन्य प्रमुख मिठाई दुकानें—जैसे ‘बॉम्बे मिष्ठान भंडार’ और ‘अग्रवाल कैटरर्स’—भी शामिल हो गई हैं। इन संस्थानों ने भी अपनी मिठाइयों से ‘पाक’ शब्द हटाकर नई पहचान दी है।
ग्राहकों की प्रतिक्रियाएं भी उत्साहजनक
ग्राहकों ने भी मिठाइयों के इस ‘नाम परिवर्तन’ को राष्ट्रीय गौरव से जोड़ते हुए सराहा है। सेवानिवृत्त शिक्षिका पुष्पा कौशिक ने कहा, “मैसूर श्री सुनकर गर्व हुआ। ये केवल मिठाइयाँ नहीं, सैनिकों को दिया गया मीठा सलाम है।”
‘मीठा लेकिन मुखर विरोध’: व्यापारियों का संदेश
‘बॉम्बे मिष्ठान भंडार’ के प्रबंधक विनीत त्रिखा ने कहा, “यह हमारा प्रतीकात्मक विरोध है। यह दिखाता है कि भारत का हर नागरिक अपने-अपने तरीके से जवाब देने को तैयार है—चाहे वो कूटनीतिक मंच हो या रसोईघर।”
छोटा कदम, बड़ा संदेश
जयपुर के व्यापारियों द्वारा मिठाइयों के नाम में किया गया यह परिवर्तन भले प्रतीकात्मक हो, लेकिन यह इस बात का संकेत है कि आम नागरिक भी अब अपने-अपने मोर्चों से राष्ट्र के लिए खड़ा हो रहा है। मिठाई की दुकान से लेकर संसद के गलियारों तक, देशभक्ति अब बहस नहीं, भाव है—जिसे हर कोई अपने अंदाज़ में जी रहा है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!