आखिरकार टीवी चैनलों के लिए जारी हो गई एडवाइजरी
खबरी प्रसाद अखबार ने सबसे पहले उठाया था यह मुद्दा
पाकिस्तानी प्रवक्ताओं को क्यों बुलाते हो अपने डिबेट शो में
पहलगाम हमले के बाद में लगातार टीवी चैनलों के द्वारा अपने डिबेट समय पाकिस्तान प्रवक्ताओं को बुलाया जा रहा था जिसको लेकर 28 अप्रैल को खबरें प्रसाद अखबार ने पेज नंबर दो पर यह खबर छपी थी कि आखिरकार सभी टीवी चैनल अपने डिबेट समय पाकिस्तान के प्रवक्ताओं को क्यों बुलाते हैं ? शायद यह देश का पहला अखबार रहा होगा जिसने इस तरीके की खबर को अपने अखबार में जगह दी थी और उसे खबर का असर यह हुआ कि आज यानी 4 में 2025 को NBDA ने सभी टीवी चैनलों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है , और कहां गया है कि पाकिस्तान प्रवक्ताओं को अपने डिबेट शो में ना बुलाया जाए ।


Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!