अरमान मलिक पांचवीं बार बनेंगे बाप , दूसरी पत्नी कृतिका ने शेयर की खुशखबरी
यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अरमान मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैन्स के साथ साझा की है। इस खुशखबरी के बाद मलिक परिवार के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
अरमान मलिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी दोनों पत्नियों—कृतिका और पायल—के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं। इसमें कृतिका हाथ में प्रेग्नेंसी किट पकड़े दिखाई दीं, जबकि पायल मुस्कुराते हुए इस पल को सेलिब्रेट कर रही हैं। अरमान ने पोस्ट में लिखा, “घर में खुशियां आने वाली हैं।”

कृतिका अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने की तैयारी कर रही हैं, वहीं पायल भी इस खबर से बेहद उत्साहित हैं। बता दें कि अरमान पहले से ही चार बच्चों के पिता हैं। उन्होंने 2018 में कृतिका से शादी की थी, जबकि उनकी पहली पत्नी पायल के साथ वे पहले से ही पारिवारिक जीवन बिता रहे थे। 2023 में कृतिका ने बेटे ज़ैद को जन्म दिया था, उसी साल पायल ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया।
अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां व्लॉग्स, म्यूजिक वीडियोज़ और सोशल मीडिया कंटेंट के जरिए लगातार चर्चा में रहते हैं। अक्सर उनके पारिवारिक रिश्ते और निजी जीवन को लेकर इंटरनेट पर बहस छिड़ी रहती है, लेकिन इस बार मलिक परिवार एक नई खुशखबरी से सुर्खियां बटोर रहा है।
#youtuberarmanmalik #armanmalik #kritikamalik
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!